आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका ऐलान करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि वो दो बार खुद उत्तराखंड गए और वहां की जनता से मिले. जनता की शिकायत है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वहां विकास के लिए कोई काम नहीं किया. बीजेपी ने जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है.