एक ओर जहां किसान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को और तेज करने की तैयारी में जुटे हैं वहीं दिल्ली पुलिस ने किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए राजधानी के बॉर्डर को किले में तब्दील कर दिया है.
सिंघु, टीकरी के साथ-साथ ही गाजीपुर बॉर्डर पर भी ना सिर्फ बैरिकेड की संख्या बढ़ा दी गई है बल्कि सड़कों पर कीलें गाड़ दी गई हैं और परमानेंट बैरिकेडिंग जैसी व्यवस्था की गई है. बैरिकेड के ऊपर कंटीले तार भी लगाए गए हैं, वहीं इन इलाकों का इंटरनेट कनेक्शन पहले से बंद है.
आप को बता दें कि किसान यूनियनों ने 6 फरवरी को ‘चक्का जाम' करने की घोषणा की है और वो अपनी मांगों के समर्थन में तीन घंटे तक राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को अवरुद्ध कर अपना विरोध दर्ज करायेंगे.
इससे पहले यहां पर पुलिस ने आरसीसी की दीवार भी बनवाई थी. साथ में सात लेयर की लोहे की बैरिकेडिंग भी की गई थी. गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेड के ऊपर कंटीले तार और सड़क पर परमानेंट बैरिकेड लगा दिए गए हैं.
ये बैरिकेड असल में क्रंक्रीट की दीवार हैं. इनको आसानी से हटाना नामुमकिन है, वहीं यदि किसी को इन्हें पार करना है, तो दीवार को तोड़ना ही पड़ेगा.