हाल ही में गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाली विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने कहा कि वे पहले भी सीएम थे. आज भी हैं और आगे भी रहेंगे. साथ ही उन्होंने साफ किया कि सीएम मतलब कॉमन मैन है.
रूपाणी ने अपने इस्तीफे के बारे में 'आजतक' से बातचीत के दौरान बताया गया कि मुझे शनिवार रात को इस्तीफा देने की बात कही गई थी. लिहाजा, मैंने रविवार दोपहर इसका ऐलान कर दिया. हालांकि,इस पूर्व सीएम ने संगठन में जाने की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने कहा कि पार्टी अगर बूथ लेवल की भी जिम्मेदारी देती है तो वे उसे भी लेने के लिए तैयार रहेंगे.
बता दें कि भाजपा शासित राज्यों में पिछले 6 महीने में अब तक 4 मुख्यमंत्री इस्तीफा दे चुके हैं.