पूर्वी लद्दाख में पेगौंग झील पर समझौते के बाद अब भारत देपसांग इलाके पर चीन से बातचीत करेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक कमांडर लेवल की बैठक में भारत देपसांग का मुद्दा उठा सकता है. बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा था कि पैंगोंग झील पर डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया पूरी होने के बाद 48 घंटों के भीतर एक बैठक होगी. इस बैठक में दोनों देशों के वरिष्ठ कमांडर मौजूद होंगे. इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच बाकी बचे हुए मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. दूसरी तरफ पेगौंग लेक इलाके में समझौते के बाद चीन तेजी से पीछे हट रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने पिछले दो दिनों में ही अपने 200 से ज्यादा टैंकों को पीछे हटा लिया है.