सनी से मिलते ही मोदी ने कहा- हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा...

Updated : Apr 28, 2019 20:21
|
Editorji News Desk
पहले अभिनेता और अब बीजेपी नेता सनी देओल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और पीएम मोदी ने ट्वीटर पर मुलाकात की फोटो भी शेयर की है. पीएम मोदी ने लिखा कि 'सनी देओल के बारे में जिस बात ने मुझे प्रभावित किया वो है उनकी विनम्रता और एक बेहतर भारत को लेकर उनका पैशन. पीएम मोदी ने सनी की फिल्म गदर के मशहूर डायलॉग को भी इस ट्वीट में शेयर करते हुए कहा कि 'हम दोनों ही मानते हैं कि हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा.' सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी के उम्मीदवार भी हैं.
बीजेपी2019लोकसभाचुनावसनीदेओललोकसभाचुनावपीएमनरेंद्रमोदी

Recommended For You