अब ओवैसी ने मांगा महाराष्ट्र में मुस्लिमों के लिए आरक्षण

Updated : Nov 30, 2018 22:14
|
Editorji News Desk
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण मिलने के बाद अब समाज के दूसरे लोग भी आरक्षण की मांग करने लगे हैं. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र में मुस्लिम आरक्षण की मांग की है, ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सार्वजनकि शिक्षा और रोजगार में पिछड़े मुसलमानों को वंचित करना एक गंभीर अन्याय है। वही AIMIM की तरह हार्दिक पटेल ने गुजरात में पाटीदारों को आरक्षण देने की बात दोहराई है।
गुजरातपटेलआरक्षणआरक्षण की मांगमुस्लिमसमुदायअसदुद्दीनओवैसीहार्दिकपटेलमहाराष्ट्रआरक्षण

Recommended For You