कोरोना वायरस (Corona virus) के अलग-अलग वेरिएंट का खतरा दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है. अब कोरोना के एक नए वेरिएंट ने भी चिंता बढ़ा दी है. डेल्टा (Delta variant) के बाद अब कोरोना वायरस के लैम्बडा वैरिएंट (Lambda variant) को सबसे ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. 14 जून को WHO ने कोरोना का सबसे नया एवं सातवां वेरिएंट बताया और इसे वैज्ञानिक नाम सी.37 दिया. WHO ने इस नए वेरिएंट के व्यवहार पर नजर रखने की सलाह दी है.
एक जानकारी के मुताबिक, ये अब तक दुनिया के 30 देशों में फैल चुका है. हालांकि, भारत में अब तक इसका एक भी मामला सामने नहीं है. पेरू और दक्षिण अमेरिका के अन्य देशों में लैम्बडा वैरिएंट का असर ज्यादा पाया गया है. मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न की श्रेणी में डाल दिया है. मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट किया और बताया कि लैम्बडा स्ट्रेन पेरू में सबसे पहले पाया गया, यह दुनिया में सबसे ज्यादा मृत्युदर वाला देश है.