सरकार विरोधी और बड़े पैमाने पर प्रदर्शन के बाद इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी ने शुक्रवार को इस्तीफा देने का ऐलान किया है. गुरुवार को सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 50 से ज्यादा लोगों के मारे जाने और सांसदों से समर्थन वापस लेने की शिया धर्मगुरु की अपील के बाद महदी ने ये फैसला लिया. उन्होंने कहा कि वो संसद को अपना इस्तीफा सौंपे देंगे. इराक में अक्टूबर से चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शन में अब तक सैकड़ों लोग मारे गए तो हजारों घायल हो चुके हैं. दरअसल भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और सार्वजनिक सेवाओं की विफलता से गुस्साए लोग व्यापक स्तर पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.