इराक में प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद पीएम ने किया इस्तीफे का ऐलान

Updated : Nov 30, 2019 09:29
|
Editorji News Desk

सरकार विरोधी और बड़े पैमाने पर प्रदर्शन के बाद इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी ने शुक्रवार को इस्तीफा देने का ऐलान किया है. गुरुवार को सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 50 से ज्यादा लोगों के मारे जाने और सांसदों से समर्थन वापस लेने की शिया धर्मगुरु की अपील के बाद महदी ने ये फैसला लिया. उन्होंने कहा कि वो संसद को अपना इस्तीफा सौंपे देंगे. इराक में अक्टूबर से चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शन में अब तक सैकड़ों लोग मारे गए तो हजारों घायल हो चुके हैं. दरअसल भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और सार्वजनिक सेवाओं की विफलता से गुस्साए लोग व्यापक स्तर पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 

 

Recommended For You