Cong नेता के बाद अब TMC सांसद का आरोप- यूपी पुलिस ने फाड़े कपड़े

Updated : Oct 02, 2020 17:33
|
Editorji News Desk

हाथरस कांड को लेकर विरोध और सियासत जारी है. सभी विपक्षी दलों के साथ साथ सरकार के कुछ सहयोगी दलों ने भी इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. इसी बीच शुक्रवार को TMC की महिला सांसद प्रतिमा मंडल और ममता ठाकुर ने ब्लाउज फाड़े जाने का संगीन आरोप यूपी पुलिस पर लगाया. ममता ठाकुर ने कहा कि हम पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे लेकिन हमें अनुमति नहीं दी गई. जब हमने जोर दिया, तो महिला पुलिसकर्मियों ने हमारे ब्लाउज खींचे. दरअसल पश्चिम पंगाल की सत्ताधारी पार्टी TMC के नेताओं ने भी हाथरस में पीड़ित परिवार के पास पहुंचने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने उन्हें गांव के बाहर रोक दिया. इस दौरान पुलिस ने धक्का देकर सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को भी गिरा दिया. बता दें गुरुवार को दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन ने यूपी पुलिस पर कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया था. कांग्रेस के कई नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर अमृता धवन के फटे कपड़ों की फोटो को साझा की है. हालांकि, नोएडा पुलिस ने इन आरोपों को खारिज किया है.

हाथरस कांडदिल्ली महिला कांग्रेसउत्तर प्रदेश सरकारपश्चिम बंगाल

Recommended For You