Cabinet Reshuffle का असर अब केंद्रीय कैबिनेट कमेटियों में भी दिखने लगा है. सोमवार को इन कमेटियों का पुनर्गठन कर कैबिनेट में शामिल हुए नए सदस्यों को इनमें जगह दी गई. नए बदलावों के बाद अब राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति में भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav), सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal)और मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya)को जगह दी गई है
जबकि इन्वेस्टमेंट और ग्रोथ पर निगरानी रखने वाली समिति में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), नारायण राणे और अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) को शामिल किया गया.
इन नामों के अलावा संसदीय मामलों पर बनी कैबिनेट कमेटी में नए बने कानून मंत्री किरेन रिजिजू, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार और आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा को शामिल किया गया है.