आखिर क्यों कोरोना वायरस कुछ लोगों पर जानलेवा साबित होता है और कुछ मरीज आसानी से ठीक हो जाते हैं. इस बात का जवाब वैज्ञानिकों ने खोज निकाला है. ब्रिटेन के एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने 2700 मरीजों के डीएन का अध्ययन करके इस बात का पता लगाया है कि शरीर में पांच जीन की मौजूदगी के कारण कुछ लोगों पर कोरोना का असर जानलेवा होता है, जबकि कई लोगों पर संक्रमण का असर नहीं होता. ये जीन टीवाईके2, सीसीआर2, ओएएस1, आईएफएनएआर2 और डीपीपी9 हैं. वैज्ञानिकों ने अध्ययन ये भी पता लगाया है कि पांच तरह के जीन के कारण शरीर में दो प्रकार के असर होते हैं. पहला असर एंटीवायरल इम्युनिटी और दूसरा असर लंग इंफ्लेमेशन से जुड़ा है.