राजधानी दिल्ली पर 40 साल बाद बड़ी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से रविवार को करीब 8.70 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद से दिल्ली पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. सोमवार को यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, 205.33 मीटर तक पहुंच गया. आने वाले खतरे के मद्देनजर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. सरकार ने चेतावनी जारी करते हुए निचले इलाके में रह रहे लोगों को वहां से निकल कर सरकारी टेंटों में जाने की सलाह दी है. वहीं सरकार ने यमुना पर बने लोहे के पुल को भी बंद कर दिया है. लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.