तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद अफगानिस्तान(Afghanistan) में मानवीय संकट खड़ा होने के मुहाने पर है. यूनिसेफ (Unicef) ने कहा है कि अफगानिस्तान में जो कुछ हो रहा है उसका सबसे बड़ा नुकसान बच्चों को उठाना पड़ेगा. यूनिसेफ ने कहा कि इस साल करीब दस लाख बच्चों के कुपोषित होने की आशंका है. खतरा ये है कि भोजन और इलाज के बिना उनकी जान जा सकती है. अनुमान है कि 4.2 मिलियन बच्चे स्कूल से बाहर हैं, जिनमें से 2.2 मिलियन से ज्यादा लड़कियां शामिल हैं. करीब दो मिलियन बच्चे कुपोषण का शिकार हो चुके हैं.
दरअसल तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान को दी जाने वाली विदेशी सहायता रोक दी गई है. वर्ल्ड बैंक ने अफगानिस्तान को दी जाने वाली सहायता राशि और करोड़ों की फंडिंग पर रोक लगा दी है. पिछले ही हफ्ते अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष यानि IMF ने तालिबान को कोई सहायता देने से मना कर दिया है. इस बीच अमेरिका और पश्चिमी देश अफगानिस्तान से सैनिकों को वापस निकालने की जुगत में लगे हैं.
Kareena Kapoor के बेटे Taimur का जंप करते हुए वायरल हुआ वीडियो, यूजर्स ने किया ट्रोल