ADR Report on UP's MLA's: उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले चुनाव व्यवस्था और नेताओं पर नजर रखने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने यूपी के विधायकों से जुड़े कई अहम खुलासे किए हैं. अपनी रिपोर्ट में ADR ने यूपी के मौजूदा विधायकों पर दर्ज आपराधिक केस लेकर उनकी संपत्ति और शिक्षा का खुलासा किया है. आइए देखते हैं उत्तर प्रदेश के मौजूदा 396 विधायकों की कैसी है कुंडली.
- यूपी के 140 विधायकों यानि 35% MLAs पर आपराधिक मामले (Criminal Case) दर्ज हैं
- ये गंभीर आपरधिक केस हैं जैसे हत्या, लूट, डकैती और दंगे
- अकेले बीजेपी (BJP) के 106 विधायकों पर गंभीर आपराधिक केस दर्ज
- सपा के 18 विधायकों पर केस, BSP के 2 पर तो कांग्रेस के 1 विधायक पर केस दर्ज
सबसे अमीर विधायकों (Richest MLA's) की बात करें तो,
- यूपी के मौजूदा 396 विधायकों में से 313 यानी 79 फीसदी विधायक करोड़पति हैं
- सबसे ज़्यादा 235 करोड़पति विधायक (Crorepati MLAs) BJP के हैं
- हर विधायक की औसत संपत्ति 5.85 करोड़ है
विधायकों की शिक्षा की बात करें तो कुल 396 विधायकों में से
- 290 विधायक ग्रेजुएट हैं
- 95 विधायक 8वीं से 12वीं पास हैं
एडीआर ने 2017 चुनाव और उपचुनाव के दौरान उम्मीदवारी पेश करते वक्त दाखिल किए गए विधायकों के शपथ पत्र के आधार पर ये रिपोर्ट जारी की है.
ये भी पढ़ें| UP Election: योगी ने फिर छेड़ा 'अब्बाजान' और चाचा जान राग, जानें ओवैसी को क्या कहा ?