एडोल्फ हिटलर को सत्ता मिल गई है... चौंकिए मत, यहां जर्मनी की नाजी पार्टी वाले हिटलर की बात नहीं हो रही बल्कि ये नेता हैं अफ्रीकी देश नामीबिया के एडोल्फ हिटलर उनोना जोकि अपने नाम के कारण इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं. उनोना को क्षेत्रीय परिषद की चुनाव में 1,196 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी को केवल 213 वोटों से संतोष करना पड़ा. इस जीत के बाद उनोना बोले कि उनका केवल नाम हिटलर है लेकिन दुनिया जीतने का उनका कोई इरादा नहीं है. आपको बता दें नामीबिया जर्मनी का उपनिवेश रहा है.