शनिवार को लोकसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2021 पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन से गृह मंत्री अमित शाह और सरकार पर खूब हमला बोला. उन्होंने पूछा कि आपने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35A को हटाने के बाद जो सपने दिखाये थे उनका क्या हुआ. डेढ़ साल बाद भी सामान्य जिंदगी तक बहाल नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा कि आपकी बंदी की वजह से राज्य के लोगों को 90,000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान व्यवसाय में हो चुका है. चौधरी ने गृह मंत्री शाह से पूछा कि ये बताइए कि अबतक कितने कश्मीरी पंडितों को आप वापस ला सके हैं. उन्होंने कहा कि आपने सबको सपना दिखाया था कि जम्मू कश्मीर को हम स्वर्ग बनाने जा रहे हैं जहां आतंकवाद नहीं होगा, वहां के लोगों को खूब नौकरी और काम मिलेगा. और अब आप ऐसा कानून ला रहे हैं जिसमें बाहर से आप लोगों को बुलाकर जम्मू कश्मीर में नौकरी देंगे. उन्होंने कहा कि क्या आपको वहां के लोग नहीं मिल रहे. अमित शाह पर तंज कसते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अब चलिए यही कह दीजिए कि 'रात गई तो बात गई, इलेक्शन गया तो वादा गया'.