नंदीग्राम में ममता बनर्जी को लगी चोट को कांग्रेस ने सियासी पाखंड बताया है. पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी बोले कि चुनाव के दौरान इस नौटंकी को ममता ने पहले ही प्लान कर लिया था, क्योंकि उनको अंदेशा हो गया है कि नंदीग्राम की लड़ाई आसान नहीं है. चौधरी बोले कि ममता केवल राज्य की सीएम नहीं हैं बल्कि पुलिस महकमा भी उनके ही अधीन है. क्या ऐसा हो सकता है कि पुलिस मंत्री के साथ पुलिस ना हो. आपको बता दें कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी का मुकाबला पूर्व में उनके जूनियर और वर्तमान में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी से है. प्रदेश में कांग्रेस और वाम दल मिल कर चुनाव लड़ रहे हैं और ये सीट वाम दलों के खाते में है जहां से उन्होंने मीनाक्षी मुखर्जी को मैदान में उतारा है.