20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद मेरठ में हुड़दंगियों ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हंगामा किया. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मेरठ के एसपी ने स्थानीय लोगों को अपशब्द कहे हैं और 'देख लेने' की धमकी दी है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. मेरठ के ADG प्रशांत कुमार ने इस मामले में सफाई दी है. ADG प्रशांत के मुताबिक एसपी की भाषा परिस्थितियों के मुताबिक थी. वहां देश विरोधी और पड़ोसी देश के समर्थन में नारे लगाए जा रहे थे, पीएफआई के पर्चे बांटे जा रहे थे. अगर परिस्थिति सामान्य होती तो शब्दों का चयन ठीक हो सकता था.