विटामिन A के अधिक सेवन से कम होता है स्किन कैंसर का खतरा

Updated : Aug 02, 2019 18:40
|
Editorji News Desk

अगर आप अपनी डाइट में विटामिन ए को शामिल करें तो आप स्किन कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं। ब्राउन यूनिवर्सिटी के रिसचर्स की ओर से की गई स्टडी में ये खुलासा हुआ है। विटामिन ए शकरकंद, गाजर, ब्रोकली, पाल, डेयरी प्रोडक्टक्स और मछली और मांस में मिलता है। लगभग 1 लाख 25 हजार अमेरिकी नागरिकों पर किये गए स्टडी में पाया गया कि ज्यादा मात्रा में विटमिन ए लेने वाले लोगों में squamous cell स्किन कैंसर का खतरा लगभग 15 प्रतिशत कम हो गया। जामा डरमेटोलॉजी में छपी स्टडी बताती है कि लोगों ने जिस विटमिन ए का सेवन किया था, वो ज्यादातर फूड प्रोडक्ट्स से मिले थे। स्टडी ने फलों और सब्जियों के साथ हेल्दी डायट लेने के लिए एक और कारण दे दिया है।

Recommended For You