फिल्म 'तेजस' की शूटिंग के सिलसिले में लखनऊ (Lucknow) गईं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनात (CM yogi)से मुलाकात की. जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. सीएम से मिलने को लेकर कंगना ने कहा कि उनकी मुलाकात काफी शानदार रही. कंगना ने तेजस की शूटिंग के दौरान सहयोग के लिए सीएम को धन्यवाद दिया साथ ही उन्हें आगामी चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी.
कंगना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके फैंस को अपडेट किया कि वह योगी आदित्यनाथ से मिलने वाली हैं. सीएम ऑफिस ने पहले इसे शिष्टाचार मुलाकात कहा था, लेकिन बाद में उन्होंने कंगना को ओडीओपी योजना का ब्रांड एंबेसडर बनाने का अपडेट दिया.