TMC सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां ने निखिल जैन से की शादी

Updated : Jun 20, 2019 11:04
|
Editorji News Desk
बंगाली एक्ट्रेस और TMC सांसद नुसरत जहां ने शादी कर ली है. नुसरत ने बंगाल के जाने माने बिजनेसमैन निखिल जैन संग सात फेरे लिए. बुधवार को तुर्की बोडरम शहर में हिंदू रीति-रिवाज से नुसरत और निखिल की शादी हुई. नुसरत की खास दोस्त व सांसद मिमी चक्रवर्ती इस शादी की खास मेहमान रहीं. शादी में दोनों के करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शरीक हुए. नुसरत ने शादी के मौके पर मशहूर फैशन डिजायनर सब्यसाची मुखर्जी का लंहगा पहना था. वहीं निखिल ने भी सब्यसाची की डिजायन की हुई शेरवानी पहनी थी. नुसरत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में नुसरत TMC के टिकट पर बशीरहाट सीट से मैदान में उतरीं और जीत हासिल की.
टीएमसीकार्यालयटीएमसी सांसद

Recommended For You