Coach Terminated: भारतीय पहलवान दीपक पूनिया (Deepak Punia) के कोच मोराड गेड्रोव (Morad Gaidrov) को रेफरी से मारपीट के आरोपों के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ ने टर्मिनेट कर दिया है. मोराड गेड्रोव पर दीपक पूनिया के ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) मैच के बाद रेफरी पर हमला करने का आरोप लगा था. इस घटना के बाद इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने गेड्रोव की मान्यता रद्द कर दी और उन्हें तुरंत खेल गांव छोड़ने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें । Tokyo Olympics: भारत की महिला पहलवान सीमा बिस्ला को मिली हार
विश्व कुश्ती निकाय ने अनुशासनात्मक सुनवाई के लिए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी और भारतीय कुश्ती महासंघ को इस मामले से अवगत कराया था. माना जा रहा है कि भारतीय कुश्ती महासंघ को कोच के इस बर्ताव के चलते इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी से प्रतिबंध का भी सामना करना पड़ सकता है.