ऐक्रेलिक नेल्स आपके नाखूनों को बड़ा और लंबा दिखाने में मदद करते हैं. लेकिन अगर आप पहली बार ऐक्रेलिक नेल्स का इस्तेमाल कर रही हैं तो शुरूआत में इसकी लंबाई कम ही रखें. दरअसल, पहली बार में आपके लिए लंबे ऐक्रेलिक नेल्स को रखना और उनकी केयर करना आपके लिए काफी मुश्किल होगा. यह देखने में भले ही हार्ड लगते हों, लेकिन वास्तव में काफी नाजुक होते हैं. अगर आप इनके प्रति लापरवाही बरतती हैं तो इससे ना सिर्फ आपके फेक नेल्स बल्कि रियल नेल्स को भी काफी नुकसान पहुंचता है. क्लीनिंग प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करने से पहले अपने हाथों पर ग्लव्स का इस्तेमाल करें. इसके अलावा अपने नेल्स को सूखा रखें. नमी इसमें फंगस का कारण बन सकती है.