चीन के साथ युद्ध जैसे हालात में अमेरिका (America) के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल अमेरिकी नौसेना (US Navy) ने जानकारी दी है कि उनका परमाणु पनडुब्बी एशिया में पानी के अंदर किसी अज्ञात वस्तु से टकराने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि इस हादसे में किसी भी शख्स को जानलेवा चोट नहीं पहुंची है.
अमेरिकी नौसेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यूएसएस कनेक्टिकट तेजी से हमला करने वाली पनडुब्बी है. जो भारत-प्रशांत क्षेत्र में पानी के अंदर एक 'वस्तु' से टकरा गई. अमेरिकी ने इस बात की भी जानकारी दी है कि हादसे को दौरान अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी अंतरराष्ट्रीय जलसीमा में थी.