आगरा (Agra) में इन दिनों बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म 'दसवीं' (Dasvi) की शूटिंग चल रही है. इस बीच बुधवार को आगरा के सर्किट हाउस में फिल्म के कुछ दृश्यों की शूटिंग होनी थी, लेकिन अचानक शूटिंग रोक दी गई.
दरअसल सर्किट हाउस में अतिविशिष्ट मेहमान ठहरे हुए थे. साथ ही लोक निर्माण विभाग से अनुमति भी नहीं ली गई थी. टीम से साफ-साफ कहा गया है कि आप लोग कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का पालन करें.
हालांकि ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म का आगरा शेड्यूल खत्म हो चुका है और अब फिल्म की कास्ट लखनऊ के लिए रवाना होगी.