बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपनी 'द बिग बुल' (The Big Bull) का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिस पर एक शख्स ने उन्हें ट्रोल किया. उस शख्स ने लिखा- आप किसी काम के नहीं हैं. सिर्फ़ एक वजह से मैं आपसे जलता हूं कि आपको बेहद ख़ूबसूरत पत्नी मिलीं है. जिसके आप काबिल नहीं हो.
यूज़र के इस निजी कमेंट पर अभिषेक ने जवाब में लिखा- ओके. आपके विचारों के लिए शुक्रिया. मैं बस यह सोचकर उत्सुक हूं कि आप किसके बारे में बात कर रहे हैं, क्योंकि आपने कई सारे लोगों को टैग कर दिया है. मैं इलियाना और निक्की को जानता हूं, जिनकी शादी नहीं हुई है. बचते हैं हम लोग (अजय, कूकी और सोहम) इसलिए.... डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के मेरिटल स्टेटस के बारे में पता करके बताऊंगा.