अभिनव बिंद्रा को मिला शूटिंग का सर्वोच्च सम्मान

Updated : Nov 30, 2018 21:13
|
Editorji News Desk
अभिनव बिंद्रा को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी की शीर्ष संस्था आईएसएसएफ ने ब्लू क्रॉस से सम्मानित किया है । मालूम हो कि बिंद्रा पहले भारतीय हैं जिन्हे इस सम्मान से नवाजा गया है । अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग में दिया जाने वाला बलू क्रॉस सर्वोच्च सम्मान है । गौरतलब है कि अभिनव ओलंपिक शूटिंग की इंजिविज्युअल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले एकमात्र भारतीय हैं ।
ओलंपिकगोल्डमेडलनिशानेबाजी

Recommended For You