केंद्र सरकार के मुताबिक देश में शनिवार तक साढ़े सात करोड़ लोग आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं. आरोग्य सेतु ऐप में करोना वायरस से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध है. इस ऐप में यूज़र आसपास में मिलने वाली सहायता के बारे में भी जानकारी पा सकते हैं. साथ ही इसमें GPS सिस्टम और ब्लूटूथ के ज़रिए कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित मामलों का पता लगाने की सुविधा भी मौजूद है. प्रधानमंत्री खुद इस ऐप को डाउनलोड करने और इसको ज्यादा से ज्यादा लोकप्रिय बनाने की अपील कर चुके हैं. आपको बता दें कि 13 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोग्य सेतु ऐप को लॉन्च किया था.