'सुसाइड बॉम्बर' पर AAP का सवाल, तो कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे सरकार ?

Updated : Feb 06, 2020 18:48
|
Editorji News Desk

बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह के शाहीन बाग में सुसाइड बॉम्बर वाले बयान पर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि, अगर मोदी सरकार के मंत्री के पास ऐसी सनसनीखेज जानकारी है तो वो अपनी सरकार से कार्रवाई कराने की बजाय भड़काऊ बयानबाजी क्यों कर रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि गिरिराज सिंह के बयान से साफ है कि भाजपा से दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही, और उसे ये मान लेना चाहिए. उन्होंने गिरिराज के बयान को भड़काऊ बताया और भाजपा से सवाल किया कि देश में ओबामा या ट्रंप की नहीं बल्कि बीजेपी की ही तो सरकार है. दरअसल, गिरिराज ने शाहीन बाग पर कहा है कि वहां प्रदर्शन नहीं चल रहा बल्कि वहां आत्मघाती दस्ता तैयार किया जा रहा है.  

केंद्र सरकारआम आदमी पार्टीसंजय सिंहगिरिराज सिंहशाहीन बाग

Recommended For You