बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह के शाहीन बाग में सुसाइड बॉम्बर वाले बयान पर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि, अगर मोदी सरकार के मंत्री के पास ऐसी सनसनीखेज जानकारी है तो वो अपनी सरकार से कार्रवाई कराने की बजाय भड़काऊ बयानबाजी क्यों कर रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि गिरिराज सिंह के बयान से साफ है कि भाजपा से दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही, और उसे ये मान लेना चाहिए. उन्होंने गिरिराज के बयान को भड़काऊ बताया और भाजपा से सवाल किया कि देश में ओबामा या ट्रंप की नहीं बल्कि बीजेपी की ही तो सरकार है. दरअसल, गिरिराज ने शाहीन बाग पर कहा है कि वहां प्रदर्शन नहीं चल रहा बल्कि वहां आत्मघाती दस्ता तैयार किया जा रहा है.