बॉलीवुड एक्टर और फिल्म निर्माता आमिर खान (Aamir Khan) ने इस बात से इंकार किया कि उनकी दिलचस्पी सिर्फ समाजिक मुद्दों पर बनने वाली फिल्मों में है. शुक्रवार को इंडियन चैम्बर और कॉमर्स (Indian Chamber of Commerce) सालाना सत्र को संबोधित करते हुए आमिर ने कहा कि ये धारणा सच नहीं है कि मेरी दिलचस्पी सिर्फ सामाजिक मुद्दों पर बनने वाली फिल्मों में है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आमिर ने कहा, 'मेरा पहला काम है लोगों को एंटरटेंट करना. मैं सामाजिक मुद्दों पर बनने वाली फिल्मों की तरफ आकर्षित होता हूं. मैं अपने अंदर की आवाज सुनता हूं. एक्टर ने कहा कि हालांकि मैं पहले से कोई धारणा नहीं बनाता. मैं बहुत खुले मिजाज का व्यक्ति हूं. मैं शूटिंग के वक्त कहानी से अटैच हो जाता हूं.'
फिल्म 'लगान' का जिक्र करते हुए एक्टर ने कहा कि इस फिल्म की कहानी ने उन्हें प्रेरित किया था. फिल्म ऑस्कर पुरस्कार जीतने से चूक गई थी. आमिर ने कहा,'मुझे उसका कोई अफसोस नहीं है. वो एक शानदार अनुभव था. फिल्म को न सिर्फ अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया में जबरदस्त प्रशंसा मिली थी. किसी शख्स को पुरस्कारों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिये. मैं अवॉर्ड्स में रुचि नहीं रखता.'
बता दें आमिर खान जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में नजर आएंगे. फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर नजर आएंगी. ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी.
ये भी देखें :Samantha Ruth इंटरनेशनल फिल्म करने को तैयार, 'Arrangements of Love' में निभांगी बायसेक्सुअल किरदार