रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) के कज़िन आदर जैन(Aadar Jain) की चार साल बाद फिल्मों में वापसी हो रही है. आदर अमेज़न प्राइम वीडियो पर आ रही फिल्म 'हैलो चार्ली' (Hello Charlie) से डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म का टीज़र अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने भी शेयर किया है. टीज़र में आदर एक गोरिल्ला के साथ नज़र आ रहे हैं.
फिल्म का निर्देशन पंकज सारस्वत ने किया है, जबकि इसे फरहान अख़्तर(Farhan Akhtar) और रितेश सिधवानी(Riteish Sidhwani) की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. 'हैलो चार्ली' 9 अप्रैल को रिलीज हो रही है.
बता दें, आदर राजकपूर(Raj Kapoor) की छोटी बेटी रीमा(Rima) और मनोज जैन(Manoj Jain) के बेटे हैं