मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक अनूठा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. वो बिना कैबिनेट के सबसे लंबे समय तक सीएम का पद संभालने वाले पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं . कोरोना संकट के बीच 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले शिवराज सिंह चौहान अपना 25 दिन का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं और अभी भी तय नहीं है कि कैबिनेट का गठन कब होगा. प्रदेश की सत्ता पर चौथी बार काबिज हुए शिवराज सिंह चौहान अकेले ही सरकार चला रहे हैं. कोरोना संकट से निपटने के लिए हर दिन रणनीति बनाने के साथ ही किसान और दूसरे मुद्दों पर भी लगातार काम कर रहे हैं. इससे पहले बीजेपी के ही कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 25वें दिन मंत्रिमंडल का गठन किया था, लेकिन शिवराज अब उनसे आगे निकल गए हैं.