CM शिवराज के नाम दर्ज हुआ एक अनूठा रिकॉर्ड, अकेले ही चला रहे हैं सरकार

Updated : Apr 17, 2020 22:48
|
Editorji News Desk

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक अनूठा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. वो बिना कैबिनेट के सबसे लंबे समय तक सीएम का पद संभालने वाले पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं . कोरोना संकट के बीच 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले शिवराज सिंह चौहान अपना 25 दिन का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं और अभी भी तय नहीं है कि कैबिनेट का गठन कब होगा. प्रदेश की सत्ता पर चौथी बार काबिज हुए शिवराज सिंह चौहान अकेले ही सरकार चला रहे हैं. कोरोना संकट से निपटने के लिए हर दिन रणनीति बनाने के साथ ही किसान और दूसरे मुद्दों पर भी लगातार काम कर रहे हैं. इससे पहले बीजेपी के ही कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 25वें दिन मंत्रिमंडल का गठन किया था, लेकिन शिवराज अब उनसे आगे निकल गए हैं.

कर्नाटकमध्यप्रदेशशिवराज सिंह चौहानबीएस येदियुरप्पा

Recommended For You