आस्था और विज्ञान का अनूठा संगम! वाराणसी में चंद्रयान 2 थीम का पंडाल

Updated : Oct 05, 2019 12:39
|
Editorji News Desk

यूपी के वाराणसी में दुर्गा पूजा पर एक से बढ़ कर एक शानदार और भव्य पंडा बनाए गए हैं। लेकिन आस्था और विज्ञान के अनूठे मेल वाला ये पंडाल लोगों का मन मोह रहा है। वाराणसी के अर्दली बाजार में चंद्रयान 2 की थीम पर पंडाल तैयार किया गया है... हूबहू चंद्रयान 2 की तरह दिखने वाला ये पंडाल करीब 100 फीट ऊंचा है। इसके अलावा इसमें इसरो चीफ के सीवन और दूसरे ह्यूमन स्पेस मिशन के एस्ट्रोनॉट्स के मॉडल भी लगाए गए हैं। इसे न्यू डिलाइट क्लब की ओर से बनवाए पंडाल को कोलकाता से आये कारीगरों ने 2 महीने में तैयार किया है।

पंडालवाराणसीएस्ट्रोनॉट्सकोलकातामॉडलथीम

Recommended For You