A Thursday First Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) की आगामी थ्रिलर फिल्म 'ए थर्सडे' (A Thursday) से उनका फर्स्ट लुक सामने आया है. बेहजाद खंबाटा द्वारा निर्देशित और लिखित यह फिल्म 'गुरूवार' को होने वाली अकल्पनीय घटनाओं पर आधारित है, जिसमें नेहा प्रेग्नेंट पुलिस वाले का किरदार निभाती नजर आएंगीं.
नेहा धूपिया ने खुद फिल्म से अपने लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने अपनी तीन तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
फिल्म में नेहा एसीपी कैथरीन अल्वारेज नामक एक गर्भवती पुलिसकर्मी की भूमिका निभाएंगी. तस्वीर शेयर करते हुए नेहा ने लिखा 'रियल और रील लाइफ के बीच का ब्रिज बना रही हूं. आप सभी का शुक्रिया मुझे सपोर्ट करने के लिए और मुझमें भरोसा रखने के लिए. यह उन मांओं के लिए है जो इस दुनिया में हैं. हम साथ में मजबूत बनेंगे.'
ये भी पढ़ें : Amitabh Bachchan: फिल्म 'काला पत्थर' के 42 साल पूरे होने पर बताया- कोयला खदान में भी कर चुके हैं काम
फिल्म में नेहा के अलावा यामी गौतम, डिंपल कपाड़िया, अतुल कुलकर्णी और माया सराओ जैसे सितारे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.