उत्तर प्रदेश में मेरठ के विक्टोरिया पार्क स्थित बिजली विभाग के गोदाम में सोमवार शाम को भीषण आग लग गई. इस आग में करोड़ों रुपये का माल जलकर राख हो गया है. सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के कोशिशें शुरू कर दी. आग किन कारणों से लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है.वहीं एक गोदाम में लगी भीषण आग की चपेट में दूसरा गोदाम भी आ गया है. गोदाम में नए मीटर और पुराने मीटर भी थे.