बिहार (Bihar) के पूर्णिया में शुक्रवार को एक स्थानीय पत्रकार (local journalist) और पूर्व जिला परिषद के सदस्य रिंटू सिंह की गोली मारकर हत्या (shot dead) कर दी गई. सरसी थाना क्षेत्र में इस वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़ित परिवार ने इसके खिलाफ शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया, और हत्या के पीछे JD(U) विधायक और राज्य मंत्री लेशी सिंह का हाथ होने का आरोप लगाया है. साथ ही मामले में SHO पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: VHP की शिकायत पर त्रिपुरा में अब 2 महिला पत्रकारों के खिलाफ FIR, पुलिस पर धमकाने का भी आरोप
मृतक रिंटू सिंह की पत्नी और जिला परिषद सदस्य अनुलिका सिंह का कहना है कि आखिर उनका कसूर क्या था, जो वो मारे गए. सिर्फ इसलिए कि उन्होंने जिला परिषद का चुनाव जीता और विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे? अनुलिका ने लेशी सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने भतीजे की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुझे स्थानीय पुलिस पर भरोसा नहीं है, मामले की जांच कोई और करे.