मुंबई के 14 साल के लड़के सुभान की जिंदगी बचपन से दूर बाजार में चाय बेचते हुए गुजर रही है। दरअसल कोरोनावायरस महामारी के चलते 14 साल सुभान की जिंदगी ऐसी बदली की उसे पढ़ाई छोड़कर घर चलाने के लिए चाय बेचने की जिम्मेदारी उठानी पड़ी. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 14 साल के सुभान की जिंदगी सामान्य चल रही थी।उसके पिता का देहांत 12 साल पहले हो चुका है। सुभान की मां स्कूल बस में सहायिका के तौर पर काम कर घर चलाती थी। इसी बीच लॉकडाउन में उसकी मां की नौकरी चली गई,जिस वजह से उसको अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी, लेकिन लगातार उसे अपनी बहनों की पढ़ाई की चिंता थी। वो चाहता था कि उसकी बहनें ऑनलाइन क्लास लेती रहें। अब सुभान मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में एक दुकान पर चाय बनाना शुरू कर आसपास बेचने का काम करता है। इंटरनेट पर सभान की कहानी ने बहुत से लोगों को इमोशनल कर दिया है लोग उसकी मदद के लिए आवाज उठा रहे हैं साथ ही उसके जज्बे को भी सलाम कर रहे हैं।