देश में 74 प्रतिशत मोबाइल यूजर्स को ट्राई की Do Not Disturb यानी DND लिस्ट में रजिस्टर होने के बावजूद अनवॉन्टेड कमर्शियल SMS मिल रहे हैं. लोकल सर्कल्स ने सर्वे कर इस समस्या को सामने लाया. इस सर्वे में देश के 324 जिलों के 35,000 लोग शामिल थे.
नियम उल्लंघन पर जुर्माना
TRAI की तरफ से ऐसे परेशान करने वाले कॉलर्स या सेंडर्स पर 1,000 रुपये से 10,000 रुपये प्रति उल्लंघन के जर्माने की सीमा का प्रावधान किया गया है. वहीं DoT (Department of Telecommunications) के पास फर्जी SMS भेजने वाले डिवाइस की IMEI ब्लॉक करने का अधिकार है जो नियमों का उल्लंघन करते हैं.