केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों में ऐसा दावा किया गया है कि साल 2020 के दौरान आतंकी घटनाओं में बीते साल के मुकाबले 63.93% की गिरावट आई है. ये आंकड़ा 15 नवंबर 2020 तक का है. मंत्रालय के मुताबिक इसी समय अवधि के दौरान सुरक्षा बलों की शाहदत और आतंकी हमलों में आम नागरिकों के मारे जाने की संख्या में भी कमी आई है. यानी बीते साल वर्ष 2019 के मुकाबले सुरक्षा बलों ने अधिक मजबूती से आतंकियों को जवाब दिया और आम लोगों की सुरक्षा को और बेहतर तरीके से पुख्ता किया.