BCCI और तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे मैच में 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी है. टीएनसीए के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान मीडिया को भी स्टेडियम में प्रेस बॉक्स से टेस्ट मैच कवर करने की इजाजत होगी. मालूम हो कि एम ए चिदंबरम स्टेडियम की क्षमता 50,000 है. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा.