नोटबंदी के बाद देश में 50 लाख लोगों ने गंवाई नौकरी: रिपोर्ट

Updated : Apr 17, 2019 13:13
|
Editorji News Desk
मोदी सरकार की नोटबंदी के फैसले की वजह बीते दो साल में 50 लाख लोगों की नौकरियां चली गईं. अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑफ सस्टेनेबल एम्प्लॉयमेंट की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है. संस्था के अध्यक्ष अमित बसोले के मुताबिक कहीं और नौकरियां भले ही बढ़ी हों लेकिन ये तय है कि पचास लाख लोगों ने अपना नौकरियां खोई हैं. नौकरी खोने वालों में शहरी और ग्रामीण इलाकों के कम शिक्षित पुरुषों की संख्या अधिक है. 2018 में जहां बेरोजगारी दर 6 फीसदी थी. देश के असंगठित सेक्टर को नोटबंदी और जीएसटी से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ.
बेरोजगारीअजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटीमोदीसरकारयुवा बेरोजगारपीएमनरेंद्रमोदीशहरी बेरोजगारीनोटबंदी

Recommended For You