जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बीते 5 अगस्त से हिरासत में रखे गए पांच नेताओं को रिहा कर दिया है. इनमें पीडीपी के जहूर मीर और यासिर रेशी, नैशनल कॉन्फ्रेंस के इश्फाक जब्बार, गुलाम नबी भट्ट और कांग्रेस के एक नेता बशीर मीर शामिल हैं. दरअसल केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म किया था, जिसके बाद से प्रशासन ने इन नेताओं को हिरासत में रखा हुआ था. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला समेत दर्जनों नेता अभी भी हिरासत में हैं.