उत्तर प्रदेश में गाज़ियाबाद जिले के लोनी इलाके में सोमवार को बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ. यहां शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग में 6 लोगों की जान चली गई जिसमें 5 बच्चे शामिल हैं. खबरों के मुताबिक घर में रखे फ्रिज में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. देखते ही देखते आग का धुआं पूरे कमरे में फैल गया. और वहां सो रहे 5 बच्चों और एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई. मृतक महिला की उम्र 40 साल बताई जा रही है, जबकि मरने वाले बच्चों की उम्र 5 से 12 साल के बीच थी.