बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर कानपुर-लखनऊ मेमू ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन की स्पीड कम होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारियों के मुताबिक ये घटना उस वक्त हुई जब कानपुर स्टेशन पर पटरी चेंज की जा रही थी तभी 4 डिब्बे पटरी से उतरे और ट्रेन ने स्टेशन की बाउंड्री को तोड़ दिया. इस हादसे की वजह से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है.