न्यू ईयर ईव पर दिल्ली में 4 मेट्रो स्टेशनों को जल्दी ही बंद कर दिया जाएगा। दिल्ली के दिल यानि कनॉट प्लेस में ज्यादा लोगों की एंट्री पर रोक लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने निर्देश जारी किया है। इसे लेकर नई दिल्ली के डीसीपी ने मेट्रो के चीफ सिक्यॉरिटी कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है। जिसके मुताबिक, राजीव चौक, बाराखंभा रोड, जनपथ और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन को मंगलवार रात 9 बजे के बाद बंद कर दिया जाएगा। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के अंदर लोग रात 9 बजे के बाद ब्लू और येलो लाइन पर इंटरचेंज तो कर सकेंगे, लेकिन बाहर से स्टेशन के अंदर या अंदर से स्टेशन के बाहर नहीं आ-जा सकेंगे। तो वहीं, बाराखंभा, जनपथ और पटेल चौक स्टेशन पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी।