दिल्ली हो या अमृतसर, देश के हर कोने में सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी का 354वां प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास अवसर पर गुरुद्वारे को फूलों से सजाया गया है. देश के बड़े बड़े गुरुद्वारों में भक्तों का सैलाब देखा जा सकता है. पंजाब के स्वर्ण मंदिर में सुबह से ही अरदास, कीर्तन और गुरुवाणी पढ़ी जा रही है. हालांकि, कोरोना संकट में आवश्यक गाइडलाइन का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. गुरु गोविंद सिंह जी ने ही खालसा पंथ की नींव रखी थी, जिसे सिख धर्म के इतिहास की सबसे बड़ी घटना माना जाता है. प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं ने सरोवर में डुबकी भी लगाई और प्रसाद भी चखा.