अमेरिका: क्रिसमस का जश्न मना रहे 3 भारतीय बच्चों की आग में जलकर मौत

Updated : Dec 26, 2018 23:10
|
Editorji News Desk
अमेरिका के कोलिरविले में क्रिसमस की पार्टी देखते ही देखते मौत के भयानक मंजर में तब्दील हो गई। यहां एक घर में लगी भीषण आग में तीन भारतीय बच्चों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मरने वाले तीनों बच्चों में 2 लड़कियां और एक लड़का शामिल थे, और तीनों बच्चे सगे भाई बहन थे। इन बच्चों का परिवार तेलंगाना के नलगोंडा से जुड़ा हुआ है। इनके माता-पिता चर्च मिशन चलाते हैं।
तेलंगानाभीषणआगअमेरिकाभारतीयमूल

Recommended For You