J&K: कुलगाम और पुलवामा मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद

Updated : Nov 27, 2018 12:31
|
Editorji News Desk
जम्मु कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान 3 आतंकी ढेर हो गये हैं जबकी कुलगाम में एक जवान शहीद हो गया। जवानो को कुलगाम के रेडवानी गांव में कुछ आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। रविवार को सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले में हिज्बुल और लश्कर के 6 आतंकवादियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था
जम्मूकश्मीरलश्करएतैयबापुलवामात्रालशोपियांकुलगामहिज्बुलमुजाहिदीनसंगठन

Recommended For You