लोकसभा में 3 AIADMK और TDP के एक सांसद सस्पेंड

Updated : Jan 07, 2019 15:49
|
Editorji News Desk
लोकसभा में हंगामा करने वाले सांसदों पर स्पीकर सुमित्रा महाजन की सख्ती जारी है। सोमवार को स्पीकर ने AIADMK के 3 सांसदों और TDP के एक सांसद को सस्पेंड कर दिया। सस्पेंड होने वाले सांसदों में पी वेणुगोपाल, के.एन रामचंद्रन, के. गोपाल और एन शिवप्रसाद शामिल हैं। स्पीकर ने इन सांसदों को नियम 374A के तहत सस्पेंड किया है। चारों सांसदों को 2 दिनों के लिए सस्पेंड किया गया है।
सुमित्रामहाजनटीडीपीलोकसभाएआईडीएमकेसांसदसांसदसस्पेंड

Recommended For You