सावन के दूसरे सोमवार को देशभर में मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी है...हर तरफ हर-हर महादेव के नारे की गूंज है. दिल्ली, बनारस, हरिद्वार, उज्जैन, कानपुर, देवघर और नासिक के मंदिरों में तड़के तीन बजे से ही भक्तों की लाइन लग गई. काशी, हरिद्वार, देवघर और उज्जैन में तो भक्तों का जनसैलाब दिखाई दिया...नासिक में भारी बारिश के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ...काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सावन का तीसरा सोमवार 5 अगस्त और चौथा सोमवार 12 अगस्त को है.